BPSSC Excise SI Prelims Result 2019 : दारोगा भर्ती का परिणाम आ गया है, जानिए कितने लोग हुए पास

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन, BPSSSC ने आज 5 जुलाई, 2019 को बिहार पुलिस एक्साइज एस आई  रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम  BPSSSC की आधिकारिक साइट bpssc.bih.nic.in पर देख सकते है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अनुसार, इस परीक्षा में 2600 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़े: Madras High Court Recruitment 2019: मद्रास हाईकोर्ट में निकली बम्पर भर्ती

इस परीक्षा का आयोजन 9 जून, 2019 को  किया गया था, जिसमें लगभग 54192 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे| परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 1262, पिछड़ा वर्ग के 290, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 457, अनुसूचित जाति वर्ग के 430, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 अभ्यर्थी शामिल हैं। पुरुष प्रतिशत के लिए कट ऑफ 68.2 प्रतिशत और महिला अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ 51.9 प्रतिशत है।

ऐसे चेक करे बिहार एक्साइज एसआई रिजल्ट 2019

1.सबसे पहले BPSSSC की आधिकारिक साइट bpssc.bih.nic.in पर जाये

2. BPSSC एक्साइज SI रिजल्ट पर क्लिक करे

3.इसके बाद अपना रोल नंबर अंकितकर सबमिट करे   

4.बिहार आबकारी SI रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर खोजें

बिहार एक्साइज एसआई रिजल्ट 2019 => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: Nainital Bank Recruitment 2019: नैनीताल बैंक निकल गई है ज़बरदस्त भर्ती, जान लीजिये यह से सारी डीटेल्स

Advertisement