वाइस एडमिरल करमबीर सिंह बनें भारतीय नौसेना के नए सेना प्रमुख

एक तरफ लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एडमिरल करमबीर सिंह ने नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। जानकारी देते हुए बता दें, कि एडमिरल करमबीर सिंह ने एडमिरल सुनील लांबा के स्थान पर पद ग्रहण किया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे सांसद मनसुख लाल से पूछा- ‘क्या शपथ ग्रहण में भी साइकिल से जाएंगे?’ तो मिला कुछ ऐसा जवाब

पदभार संभालने के बाद एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि, मेरी यह कोशिश रहोगी कि मैं राष्ट्र को एक नौसेना प्रदान करूं जो मजबूत, विश्वसनीय और समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार हो।”

इसके अतिरिक्त सरकार ने थल सेना की तरह नौसेना में भी सीनियर के रहते जूनियर अफसर को प्रमुख स्थान दे दिया है। वहीं वाइस एडमिरल सिंह से 6 महीने से रहे सीनियर वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने इसके खिलाफ पहले से ही आर्म्ड फोर्सेज ट्राइब्यूनल में अपील कर रखी है।

इसे भी पढ़े: PM मोदी पद ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Advertisement