कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे सांसद मनसुख लाल से पूछा- ‘क्या शपथ ग्रहण में भी साइकिल से जाएंगे?’ तो मिला कुछ ऐसा जवाब

0
412

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है, आज मोदी सरकार का गठन किया जायेगा| इसके लिए आज शाम सात बजे शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा रहा है| इस शपथ ग्रहण समारोह में 8 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया है| मोदी कैबिनेट में कई नये चेहरों को मौका मिल सकता है| इस समारोह में एनडीए के कई नेताओं को शपथ दिलाई जा सकती है| नये चेहरों में मनसुख लाल मंडाविया का नाम सामने आ रहा है| अभी तक वह साइकिल से संसद जाते हुए नजर आते थे|

Advertisement

ये भी पढ़ें: PM मोदी पद ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

मोदी मंत्रिमंडल में मनसुख लाल मंडाविया का नाम शामिल होने की खबर के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने मुझपर एक बार फिर विश्वास जताया और मुझे भी अपने सरकार का हिस्सा बनने के लिए बुलाया मैं दोनों का ही बेहद शुक्रगुजार हूं’ मनसुख लाल मंडाविया से जब पूछा गया, कि क्या आप साइकिल से शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे तो वह बोले, ‘मेरे लिए साइकिल से जाना कोई फैशन की बात नहीं है, यह मेरा पैशन है यह इको-फ्रेंडली है, इससे हम ईंधन बचा सकते हैं और शारीरिक स्वस्थ भी रह सकते हैं’|

मोदी कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद, सदानंद गौड़ा, पीयूष गोयल, प्रकाश जावेड़कर, जी किशन रेड्डी, साध्वी निरंजन ज्योति, पुरुषोत्तम रुपाला, राम विलास पासवान, रमेश पोखरियाल और मुख्तार अब्बास नकवी मंत्री बनेंगे|

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट में किसे मिल पायेगी जगह, ये नेता सँभालंगे कौन सा विभाग – जानिए

Advertisement