30 मई को हुए प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ काफी दिग्गज नेता भी उस समारोह में शामिल हुए| नई सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त 24 कैबिनेट मंत्रियों, 33 राज्य मंत्रियों समेत 57 मंत्रियों ने शपथ ली। नई सरकार में सुषमा स्वराज शामिल नहीं हैं, साथ ही कुछ ऐसे नेता भी है, जो इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए, जिनमें से बीजेपी नेता सुषमा स्वराज भी एक हैं|
इसे भी पढ़े: शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मंत्रियों की नई टीम ‘‘युवा ऊर्जा एवं प्रशासनिक अनुभव” का मेल है
विदेश मंत्री के रूप में देश की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ध्यन्यवाद दिया| शपथ ग्रहण समारोह का समापन हो जाने के एक घंटे बाद स्वराज ने ट्वीट किया कि, वह प्रार्थना करती हैं, कि मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करे |
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया| मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं| हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है|’ इसके पहले सुषमा स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला सुनाया था|
माना जा रहा है, कि सुषमा स्वास्थ्य कारणों से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रही हैं, उन्होंने विदेश मंत्री के रूप में पर बड़ी भूमिकाएं निभाईं। विदेश में फंसे भारतीय लोगों के परिजनों ने कई बार उनको ट्वीट कर मदद मांगी और हर बार लोगों की मदद के लिए वह आगे आईं।
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी की नई कैबिनेट में मंत्रियों के नाम फाइनल, पूरी लिस्ट यहाँ देखे