बुमराह के चोटिल होने के बाद अब इस दिग्गज गेंदबाज को टीम इंडिया में मिला मौका

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव हो गया था, जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की आगामी गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज़ में शामिल नहीं किया गया है| वहीं अब उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को टीम में बुलाया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स में Lionel Messi का चला जादू, जानिए किसे मिला सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड

बुमराह की इस चोट का नियमित रूप से रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान मालूम किया गया है। उन्हें अब बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है| 

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह के चोट लगने की वजह से अब टेस्ट टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी मंगलवार 24 सितंबर को बीसीसीआई द्वारा दी गयी है|

जानकारी देते हुए बता दें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में, दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर को पुणे में और तीसरा टेस्ट 19से 23 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

इस टीम में विराट कोहली(कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल को शामिल किया गया है|

इसे भी पढ़े: आज ही के दिन टी20 वर्ल्डकप जीता था भारत, फैंस ने MS धोनी को यूं किया ‘सेल्यूट’

Advertisement