फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स में Lionel Messi का चला जादू, जानिए किसे मिला सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड

0
739

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को सोमवार रात बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड अमेरिका की मेगन रेपिनो को मिला| मेसी ने पिछले सीजन अपनी टीम के साथ स्पेनिश लीग (ला-लीगा) का खिताब जीता था और यूरोपीय चैम्पियंस लीग में सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया था, उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वर्जिल वेन डाइक को पछाड़कर छठी बार यह खिताब अपने नाम किया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: आज ही के दिन टी20 वर्ल्डकप जीता था भारत, फैंस ने MS धोनी को यूं किया ‘सेल्यूट’

इससे पहले, मेसी ने वर्ष  2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार जीता था| वान डिक ने पिछले सत्र में लीवरपूल को चैंपियन्स लीग खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी| यूवेंट्स के फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे, लेकिन उन्होंने समारोह में भाग नहीं लिया| मेसी और वान डिक अब प्रतिष्ठित बेलोन डियोर पुरस्कार के लिए चुनौती पेश करेंगे जिसकी घोषणा दो दिसंबर की जाएगी|

अमेरिका की रेपिनो ने महिला वर्ग में वर्ल्डकप जीतने वाली टीम की अपनी साथी एलेक्स मोर्गन और इंग्लैंड की लूसी ब्रोंज को पछाड़ा| रेपीनो को महिला वर्ल्डकप में सर्वाधिक गोल दागने के लिए ‘गोल्डन बूट’ और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए ‘गोल्डन बॉल’ का पुरस्कार मिला था|अमेरिका को जुलाई में महिला विश्व कप का खिताब दिलाने वाली रेपिनो को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला, उन्होंने प्रतियोगिता में सबसे अधिक छह गोल किये थे, जिसके कारण उन्हें गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल भी दिया गया था|

ये भी पढ़े: मिताली राज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए क्या है वजह

Advertisement