खुशखबरी : अगर पहली ट्रेन की वजह से आपकी दूसरी ट्रेन छूटी तो रेलवे लौटा देगा आपके टिकट का पैसा

    अब ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं | यदि आप किसी ट्रेन में सफ़र कर रहे है, और दूसरे स्टेशन पर आपको ट्रेन बदलनी है, और आपकी पहली ट्रेन लेट हो जाती है और दूसरी छूट जाती है तो रेलवे अब आपके पैसे वापिस कर देगा | इसके लिए यात्रियों को शर्त के तौर पर कहा गया है कि यात्री दोनों ट्रेन के टिकट लेने के बाद उनके पीएनआर को लिंक कर लें। रेलवे यह सुविधा 1 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है। 

    Advertisement

    यात्री इस सुविधा का लाभ 1 अप्रैल से ले सकेंगे | रेलवे का मानना है कि हमारे इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि, कोहरे की वजह अक्सर यात्रियों की ट्रेने छूट जाती हैं | पहले यात्रियों को ट्रेन से यात्रा करने में काफी परेशानी होती थी क्योंकि, अगर उनकी पहली ट्रेन छूट जाती हैं तो दूसरी ट्रेन से जाना पड़ता और दोनों ट्रेनों के टिकटों का पैसा भी जमा करना पड़ जाता था | वहीं अब यात्रियों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा | रलवे ने बताया है कि एयरलाइंस की तर्ज पर उसने यात्रियों को यह सुविधा देने का फैसला किया है | 

    रेलवे ने कहा है कि इस नये नियम के अनुसार, यदि कोई यात्री किसी एक व्यक्ति का टिकट खरीदता है और उसे ट्रेन से उतरकर वहीं से दूसरी ट्रेन में बैठना होता है तो उसे दोनों ही ट्रेनों के टिकट के पीएनआर को लिंक करने के लिए कहना चाहिए | पीएनआर नंबर लिंक होने के बाद यात्री को छूटी हुई ट्रेन का पूरा पैसा वापस मिल जाएगा | ट्रेन के आते ही यात्रियों को अपना टिकट जमा कर देना रहेगा और उन्हें तीन घंटे के अन्दर ही टिकट का पैसा वापस दे दिया जाएगा |

    Advertisement