CSIR-UGC NET 2019: 25 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की होगी शुरवात, यहाँ है पूरी डीटेल आप भी जान ले

जूनियर रिसर्च फैलोशिप और लेक्चररशिप के लिए काउंसिल ऑफ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च CSIR- UGC NET 2019 की परीक्षा के लिए अभ्यार्थी 25 फरवरी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे, क्योंकि 25 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की शुरुवात कर दी जायेगी |  

Advertisement

बता दें कि इस पद के लिए 16 जून को परीक्षा आयोजित कर दी जायेगी | यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन CSIR ने जारी कर दिया है | इसके लिए उम्मीदवार 25 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | 18 मार्च के बाद किसी भी अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा |

मिली जानकारी के मुताबिक, आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमएसई या इसके समकक्ष डिग्री/ Integrated BS-MS/BS-4 years/BE/BTech/BPharma/MBBS की डिग्रियों के साथ इनमें 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है । इसके अलावा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पास कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा फीस के तौर पर 1000 रुपए जामा करने होंगे और ओबीसी (OBC) के अभ्यर्थियों को 500 वहीं एससी (SC), एसटी (ST) के आवेदकों  का शुल्क 250 रूपये तय किये गए है |

इसमें अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2019 तक 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त SC/ST/PwD और महिला उम्मीदवारों की आयु में पांच साल की राहत दी गई है और OBC अभ्यर्थियों के लिए आयु में 3 साल की छूट दी गई है।  

बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड के रुड़की समेत देश के 27 शहरों में किया जाएगा | उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन www.csirhrdg.res.in पर जाकर कर सकते हैं | 

Advertisement