पुलवामा हमले से आहत अजय देवगन ने किया ऐलान, पाकिस्तान में नहीं करेंगे रिलीज ‘Total Dhamaal’

पुलवामा हमले से प्रत्येक भारतवासी गुस्से में है वह अपने- अपने हिसाब से विरोध प्रदर्शन कर रहे है, फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन ने ऐलान किया है, कि ‘टोटल धमाल’ फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा | अजय देवगन ने आज ही अपने Twitter पर इस फैसले को बताया है, उन्होंने लिखा है कि “मौजूदा हालात को देखते हुए ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ की टीम ने फैसला लिया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा | “

Advertisement

टोटल धमाल के एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करके फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला सही ठहराया है | भारत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बताया है कि पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शहीद हुए है, इसलिए पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी |

‘टोटल धमाल’ फिल्म 22 फरवरी को रिलीज की जाएगी | इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, बोमन ईरानी भी नजर आएंगे | अजय देवगन के इस फैसले को सोशल मीडिया पर भारी संख्या में समर्थन भी मिल रहा है |

Advertisement