हिना खान का नया फोटोशूट देखा क्या, हैवी ज्वैलरी में आ रहीं नजर

हिना खान एक्ट्रेस बॉलीवुड की एक पहचान बन चुकी है, यह अक्सर अपने हॉट अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है | अभी जल्द ही यह एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के कारण मीडिया की नजरों में थी | इस शो में यह अपनी ख़ूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही |

Advertisement
internet photo

अभी हाल ही में हिना खान ने इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे वह खूबसूरत नजर आ रही हैं इस फोटो में वह गोल्डन कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है | इनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत ही शेयर की जा रही है |

View this post on Instagram

🌞Hello Sunshine @tripzarora

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान अभी जल्द ही टीवी शो कसौटी में कोमोलिका के किरदार में नजर आयी थी लेकिन फिल्मों में व्यस्त रहने के कारण इन्होने टीवी शो से दूरी बना ली है |

View this post on Instagram

Happy Sunday🌈. AirportDiaries

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

जानकारी के मुताबिक हिना खान ने एक साथ तीन प्रोजेक्ट साइन कर रखे है | वह इस इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर भी अपनी ख़ूबसूरती बिखेरेंगी | डेब्यू फिल्म में हिना खान स्ट्रॉन्ग वुमैन का किरदार निभाएंगी जिसमें वह एक जिम्मेदार और आत्मनिर्भर लड़की है |

Advertisement