मैरेज ऐनिवर्सरी पर काजोल ने लिखा थी ये फनी पोस्ट : पढ़ आ जाएगी हंसी

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अजय देवगन और काजोल दोनों बॉलीवुड के सबसे अच्छे और मशहूर कपल्स माने जाते हैं | दोनों की शादी के 20 साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इनकी कमेस्ट्री में कुछ अलग ही ट्विस्ट नजर आता है और इनका रिश्ता अभी भी बहुत अच्छा बना हुआ है |

Advertisement

बता दें कि अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी और अब वह 24 फरवरी को अपनी 20वीं  ऐनवर्सरी को बहुत ही अच्छे और सिंपल तरीके से मनाया हैं | इन दोनों कपल्स ने शुरुआती दौर में काफी समस्याओं का सामना किया लेकिन इसके उपरान्त भी इनके रिश्ते में विश्वास और मजबूती बनी रही जो अभी भी कायम है। 

काजोल ने अपनी मैरिज ऐनिवर्सरी पर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, इस वीडियो में काजोल अपने पति अजय के साथ फोटो खिंचवाती हुई नजर आ रही हैं।  काजोल ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अजय के लिए एक स्पेशल और फनी मैसेज और अपने प्लान के बारे में लिखकर पोस्ट किया है | 

काजोल और अजय की फनी चैट

काजोल : तो एनवर्सरी के स्पेशल दिन तुम क्या करना चाहते हो

अजय: मैं नहीं जानता, तुम क्या करना चाहती हो

काजोल :तुम्हारी क्या इच्छा है              

अजय: घर में रहकर बाहर से अच्छा खाना ऑर्डर करते हैं

काजोल: बिल्कुल सही

और वे खुशी-खुशी पजामा पहने रहते थे |

अजय और काजोल की इस तरह फनी चैट पढ़कर उनके सारे फैन्स दोनों के और भी दीवाने हो गये और एक से बढ़कर एक कमेंट्स करते हुए बधाईयाँ दी हैं |   

Advertisement