Oscars Award 2019 : कौन बने बेस्ट एक्टर और किसने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर

कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में 90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया| फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह में बड़ी-बड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह में फिल्म शेफ ऑफ वॉटर को सबसे अधिक पुरस्कार प्राप्त हुए ।इस अवॉर्ड शो में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड द शेफ ऑफ वॉटर को तथा फ्रेंसेस मैक डोरमंड को बेस्ट लीड एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया, उन्हें यह अवॉर्ड उनकी फिल्म थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी के लिए दिया गया।

Advertisement

गैरी ओल्डमेन बेस्टर एक्टर चुने गए, उन्हें उनकी फिल्म डार्केस्ट आवर में बेहतरीन अभिनय के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया । फिल्म शेप ऑफ वॉटर को सबसे अधिक चार अवॉर्ड प्राप्त हुए । गिलिअर्मो डेल टोरो को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। शेप ऑफ वॉटर इस वर्ष की सबसे अधिक कैटेगरी में नॉमिनेट की जाने वाली फिल्म है, वर्ष 2018 के अकैडमी अवार्ड्स में इसे 13 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था | 

ये भी पढ़ें : Oscars 2019 Live Updates : युगलाइव पर

ऑस्कर  अवार्ड – 2019 अवॉर्डस

बेस्ट ऐक्टर इन अ लीडिंग रोल रामी मालेक
बेस्ट ऐक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल ओलिविया कोलमैन  
बेस्‍ट फॉरेन फिल्‍म रोमा
बेस्ट सिनेमटॉग्रफी रोमा
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस रेजिना किंग, फिल्म- इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर माहर्शाला अली, फिल्म- ग्रीन बुक
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स
बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म बाओ
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस
बेस्ट विजुअल इफेक्ट फर्स्ट मैन
बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म स्किन
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले ग्रीन बुक
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले BLACKkKLANSMAN
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर ब्लैक पैंथर
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग शैलो
कॉस्ट्यूम डिजाइन रुथ कार्टर
View this post on Instagram

@yalitzaapariciomtz gets in the mood for the show.

A post shared by The Academy (@theacademy) on

बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंद रोल रामी मालेक वहीं बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल ओलविया कोलमैन को मिला, वहीं बेस्ट फॉरेन फिल्म रोमा को मिला, इस फिल्म को बेस्ट सिनेमटॉग्रफी का अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है । भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेस’ को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है।

Advertisement