व्हाट्सएप पर गाली या धमकी कोई दे तो, आप यहाँ कर सकते हैं शिकायत

आपने अक्सर सुना होगा, कि व्हाट्सएप पर कुछ मैसेज ऐसे आ जाते हैं, कि लोग उनसे काफी परेशान हो जाते हैं| अब यदि whatsapp पर कोई भी गाली या धमकी देता है, तो अब आपको परेशान या चिंता करने की जरूरत नहीं हैं |

Advertisement

व्हाट्सपपर मिल रही धमकी या फिर किसी और प्रकार की शिकायत अब दूरसंचार विभाग (डीओटी) के पास दर्ज करा सकते हैं| इसके बाद शिकायत मिलने पर विभाग इसे दूरंसचार से प्रदाताओं और पुलिस के पास भेज देगी ताकि इस पर आगे की कारवाई शुरू कर दी जाए| एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज आ रहें हो या फिर आगे आयें तो वह उन आपत्तिजनक शख्स के खिलाफ दूरसंचार विभाग के पास अपनी शिकायत कर सकता हैं।

शिकायत दर्ज करने के लिए पीड़ित को उस शख्स का मोबाइल नंबर और मैसेज का स्क्रीनशॉट लेना रहेगा और इसके बाद वह ‘ सीसीएडीडीएन – डीओटी @ एनआईसी डॉट इन ‘ पर ई – मेल कर दें | इसके बाद उसकी शिकायत दर्ज कर ली जायेगी |  

वहीं दूरसंचार विभाग के संचार नियंत्रक (कंट्रोलर कम्युनिकेशंस) आशीष जोशी ने ट्वीट कर बताया है कि, अगर किसी भी मनुष्य को भद्दे / आपत्तिनजक / जान से मारने की धमकी / इस तरह के मैसेज भेजकर व्हाट्सएप के जरिये टॉर्चरकिया जा रहा हैं, तो वह मोबाइल नंबर औरभेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट को ‘ सीसीएडीडीएन – डीओटी @ एनआईसी डॉट इन ‘ पर तुरंत ही भेज दें, ताकि इस पर आगे कारवाई की जा सके ।

इसके बाद उन्होंने बताया कि, हम इस तरह की आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे दूरंसचार सेवा प्रदाताओं और पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे ।

Advertisement