अजित डोभाल फिर बनाये गये (NSA) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया

0
320

जानकारी देते हुए बता दें कि एनडीए की पिछली सरकार में अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रहे  हैं|अब इनके ऊपर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर विश्वास किया है। प्रधानमंत्री  मोदी जी ने एक बार फिर अपने कार्यकाल में डोभाल को दोबारा अगले 5 साल के लिए NSA नियुक्त कर दिया  है। एक्सटेंशन के साथ-साथ डोभाल का प्रमोशन भी कर दिया गया है।  राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान को देखते हुए डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे दिया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: New BJP President: अमित शाह के बाद कौन बन सकता है भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष?

डोभाल का दूसरी बार एनएसए बन जाना यह साफ हो गया है कि मोदी के साथ-साथ नए गृह मंत्री अमित शाह भी उनके काम से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में डोभाल की नियुक्ति की जानकारी दी गई है। दिए गए आदेश में कहा गया है कि, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डोभाल को इस पद पर दोबारा नियुक्त किये जाने के संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है और यह व्यवस्था 31 मई 2019 से प्रभावी हो गई है । प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ उनकी नियुक्ति भी खुद समाप्त हो जाएगी।

आदेश में कहा गया है, ‘इस पद पर नियुक्ति के दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया गया है |’ डोभाल को पहली बार मई 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था ।

इसे भी पढ़े: मोदी सरकार में वो चर्चित चेहरे जो पिछली बार मंत्री बने, लेकिन इस बार नही मिल पाया मौका

Advertisement