अखिलेश यादव को लखनऊ प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट पर रोका गया, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता के शपथग्रहण कार्यक्रम में जा रहे थे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद (प्रयागराज) यूनिवर्सिटी के शपथग्रहण समारोह में जाना था | लखनऊ एयरपोर्ट पर ही पुलिस प्रशासन ने अखिलेश यादव को इलाहाबाद (प्रयागराज) जाने से रोक दिया है, इसकी जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और पुलिस प्रशासन के बीच नोक- झोक जारी रही | सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर कहा कि प्रयागराज में अराजकता न फैले इसलिए अखिलेश को रोका गया है |

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा एयरपोर्ट पर मुझे बंधक बनाया गया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि  ‘बिना किसी लिखित आदेश के मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया | पूछने पर भी स्थिति साफ करने में अधिकारी विफल रहे | उन्होंने कहा है कि जुमले वाली सरकार कितनी डरी हुई है, इसलिए मुझे छात्र संघ कार्यक्रम में जाने से रोका गया है, हम युवाओं के बीच समाजवादी विचारों और समाजवादी आवाज को रखना चाहते है, जिसे बीजेपी दबाना चाहती है |

राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने योगी पर लगाया आरोप

अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोकने पर राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि सीएम योगी के आदेश पर अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोका गया है, यह भाजपा समाजवादियों के खिलाफ षडंयत्र रच रही है, और उनके प्रत्येक कार्य में प्रशानिक शक्ति का दुरुप्रयोग कर रही है |

भाजपा का बयान

सीएम योगी ने इस पर स्पष्टीकरण करते हुए कहा है कि प्रयागराज में वर्तमान में कुंभ चल रहा है, दस दिन पूर्व ही अखिलेश कुंभ गए थे | इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में किसी प्रकार की अराजकता न फ़ैल सके इसी के मद्देनजर अखिलेश को प्रयागराज जाने से रोका गया है | उन्होंने कहा कि छात्र गुटों में हिंसा की आशंका के चलते भी उन्हें रोका गया है, अखिलेश की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना आवश्यक था |

Advertisement