चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर है, और फिर से उनका PM बनना श्योर है : राजनाथ

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के दिए गए बयान का पलटवार जवाब दिया है, कल राहुल गाँधी ने चौकीदार चोर कहा था, इसी का जवाब राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से जन सभा को सम्बोधित करते हुए दिया है, राजनाथ सिंह ने कहा कि देश का चौकीदार चोर नहीं, प्योर है, उसका अगली बार प्रधानमंत्री बनना श्योर है और यही देश की हर समस्या का क्योर है |

Advertisement

उनके स्वागत के लिए आये सोने के मुकुट को उन्होंने यह कह कर वापस कर दिया की इसे सबसे गरीब बेटी की शादी में भेंट कर देना | सोने के मुकुट से स्वागत सांसद सर्वेश सिंह करना चाहते थे, जिनकों राजनाथ सिंह ने यह कहा की गरीब बेटी सोने की पायल में विदा होनी चाहिए |

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा को गठबंधन से डरने की आवश्यकता नहीं है | हम भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते है, इसमें सभी कार्यकर्त्ता सरकार के सभी कार्यक्रम और योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं | उन्होंने कहा की यूपी का गठबंधन भ्रष्टाचार छिपाने के लिए किया गया है | कांग्रेस प्रधानमंत्री को चोर कह रही है, जनता सब जानती है, कि अभी तक देश को किसने लूटा है, इसका जवाब चुनाव में जनता देगी |

राजनाथ ने अपने एक ट्वीट में यह कहा “चौकीदार चोर नहीं, चौकीदार प्योर है, और फिर से उनका PM बनना श्योर है यही सारी समस्याओं का cure है”, उनके इस ट्वीट पर 20 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके है |

राजनाथ सिंह मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहें थे, उन्होंने कहा की किसी पार्टी के पास भाजपा जैसी विचारधारा नहीं है, इसी विचारधारा के कारण ही भाजपा दो सीटों से पूर्ण बहुमत की सरकार तक पहुंच सकी है, यह सब भाजपा के एक- एक कार्यकर्त्ता के सहयोग से संभव हो पाया है |

Advertisement