अक्षय कुमार की अब तक की किन मूवीज ने किया सर्वाधिक कलेक्शन जाने केसरी किस नंबर पर

0
312

बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ऐसी फिल्में देते आ रहें जिनमें उन्हें कभी नुकसान नहीं हुआ है अक्षय की सभी फिल्मे सीमित बजट बनाते हुए मुनाफा कमाती है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय की फिल्में हमेशा 120 से 140 करोड़ के बीच कलेक्शन करती आ रहीं है और इतना कलेक्शन देनी वाली इस तरह की फिल्मे ये हर साल 3-4 तो दे ही देते हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े:‘सूर्यवंशी’ का First Look हुआ रिलीज, आप भी देखे अक्षय कुमार हैं इस फिल्म में

बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही हैं और अभी भी बॉक्स ऑफिस इसका प्रदर्शन जारी हैं | अक्षय कुमार की इस फ़िल्म ने 18 दिनों में ही 143.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में अधिक लोग पहुँच रहें है | 

जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

क्र.संख्या फ़िल्म का नाम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 2.0 (हिंदी वर्जन) 188 करोड़ रुपये
2 केसरी 143.02 करोड़ रुपये (18 दिनों के)  
3 टॉयलेट एक प्रेम कथा 133.60 करोड़ रुपये  
4 राउडी राठौर 131 करोड़ रुपये  
5 एअरलिफ्ट 129 करोड़ रुपये  
6 रूस्तम 127.42 करोड़ रुपये  
7 जॉली एलएलबी2  117 करोड़ रुपये
8 हाउसफुल 2 114 करोड़ रुपये  
9 हालिडे 112.65 करोड़ रुपये  
10 हाउसफुल 3 107.70 करोड़ रुपये  

इसे भी पढ़े: हम यहां इन पठानों से लड़ने आए हैं, इनकी मस्जिदें बनाने नहीं’ अक्षय कुमार की ‘केसरी’ मूवी का ट्रेलर ऐसे डायलॉग्स के साथ हुआ रिलीज़ – आप भी देखे

Advertisement