अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में उनके Opposite लीड रोल में होंगी Katrina Kaif

0
569

अब 2020 में आपको बेहतरीन ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ अक्षय कुमार की फ़िल्म में लीड रोल करती हुई नजर आयेंगी | बता दें कि अक्षय कुमार की फ़िल्म “सूर्यवंशी” को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें अक्षय कुमार के साथ और कौन अहम भूमिका में नजर आ सकता है, जिसका खुलासा अब हो गया है | यह फ़िल्म रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनाई जायेगी और इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ उनके Opposite लीड रोल करती हुए दिखाई देंगी | इस बात की जानकारी स्वयं फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर दी है |

Advertisement

ये भी पढ़े:अक्षय कुमार की अब तक की किन मूवीज ने किया सर्वाधिक कलेक्शन जाने केसरी किस नंबर पर

इसके अलावा करण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है इस फोटो में आप देख सकते हैं कि इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं। फोटो में कटरीना लाल रंग के फ्लोरल टॉप और डेनिम पहने हुए हैं। करण ने फोटो को शेयर करने साथ लिखा कि, ‘सूर्यवंशी गर्ल कटरीना का स्वागत है। यह फिल्म एक साल बाद साल 2020 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।’ जबकि अक्षय ने लिखा, ‘हमारी पुलिस की दुनिया में स्वागत है कटरीना… हमारी सूर्यवंशी गर्ल।’ 

अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़िल्म की शूटिंग कटरीना और अक्षय कुछ ही दिनों में शुरू करने वाले है और बता दें कि 10 साल पहले कटरीना और अक्षय एक साथ फ़िल्म में नजर आई थी वहीं अब ये दोनों एक साथ फिर 2020 में अपना जलवा दिखाने वाले हैं | 

ये भी पढ़े:‘सूर्यवंशी’ का First Look हुआ रिलीज, आप भी देखे अक्षय कुमार हैं इस फिल्म में

Advertisement