बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार जल्द ही ‘राम सेतु’ (Ram Setu) फिल्म में नजर आने वाले हैं | ‘राम सेतु’ (Ram Setu) फिल्म के शूटिंग का आरम्भ अयोध्या राम जन्मभूमि से किया जायेगा | इस फिल्म का शुभ मुहुर्त शॉट अयोध्या में किया जाएगा | इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) और फिल्म राम सेतु के बाकी कलाकार अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं | इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये फोटो पोस्ट कर दी है | अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा के साथ नजर आ रहे हैं |
अक्षय कुमार फोटो में प्लेन के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं | अक्षय कुमार ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “एक खास फिल्म, एक खास शुरुआत, टीम ‘राम सेतु’ (Ram Setu) मुहुर्त शॉट के लिए अयोध्या रवाना हुई | और इसी तरह हुई सफर की शुरुआत. आप सभी की तरफ से खास दुआओं की आवश्यकता है” अक्षय कुमार की यह फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, साथ ही फैंस इस पोस्ट पर खूब जमकर कमेंट भी कर रहे हैं | फिल्म ‘राम सेतु’ में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद का किरदार निभाएंगे, उनके लुक से सम्बंधित पोस्टर भी कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जिसने फैंस का खूब ध्यान आकर्षित किया था |