राजस्थान में एक रेसलिंग टूर्नमेंट में भाग लेने रेसलर रितिका गई थीं, जहां पर रेसलर रितिका को हार स्वीकार करनी पड़ी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है,कि रितिका की मौत के पीछे राजस्थान के उस टूर्नमेंट में मिली हार भी वजह हो सकता है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है।
बबीता फोगाट की कजिन रितिका ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। रितिका भी पहलवानी करती थी और उसे पहलवानी करना बेहद पसंद था | लोगों का कहना है, कि वह राजस्थान में एक टूर्नमेंट में मिली हार से रितिका सदमे में थी। हालांकि पुलिस द्वारा इसकी जांच कि जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बबीता फोगाट की कजिन रेसलर रितिका ने 17 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। चरखी दादरी के डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने जानकारी दी है, कि रितिका राजस्थान में एक रेसलिंग टूर्नमेंट में भाग लेने गई थी। उन्होंने कहा कि रितिका को वहां हार का सामना करनी पड़ी थी।
डीएसपी राम सिंह बिश्नोई ने बताया है, कि मौत के पीछे राजस्थान के उस टूर्नमेंट में मिली हार भी वजह हो सकता है। हालांकि पुलिस द्वारा इसकी जांच कि जा रही है।
बैंकों के बाद अब LIC कर्मचारी आज हड़ताल पर