Alibaba.com ने 11/11 सेल के पहले नौ घंटे में बेच दिया $23 अरब डॉलर का सामान

अलीबाबा.कॉम ने सेल के पहले नौ घंटे में ही बेच डाला $23 अरब का सामान, इसलिए भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल के भारी भरकम आंकड़े देखकर आश्चर्य चकित थे | जानकारी देते हुए बता दे कि चीन की विशालकाय ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba.com ने बताया है कि इस वर्ष होने वाली बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले 25% से भी ज्यादा है | अलीबाबा.कॉम प्रत्येक वर्ष 11 नवंबर को सिंगल्स डे सेल आयोजित करती है | 11/11 की डेट होने के कारण ही इस सेल को ‘डबल 11’ के नाम से भी लोग जानते है |

Advertisement

50 करोड़ तक यूजर

यह सेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है | इस सेल का आयोजन सभी देशों की बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनिया करती है | इस तरह अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे जैसे शॉपिंग इवेंटस का आयोजन देखने को मिलता है | Alibaba.com के चेयरमैन और CEO डेनियल झांग ने इन्हीं अमेरिकी समारोह को देखते हुए, वर्ष 2009 में चीन में सिंगल्स डे सेल का आरम्भ किया गया था |. अब 10 वर्षों में सिंगल डे का यह सेल दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग इवेंटस में एक बन गया है | जिसमे 50 करोड़ तक यूजर तक भाग ले सकते है |

बिक्री में आयी थी कमी

अब बात करे पिछले वर्ष की तो Alibaba.com ने सिंगल्स डे की सेल पर कुल 30 अरब डॉलर का सामान बेचा था | जो कि यह अमेरिका में लगी सेल साइबर मंडे के तहत 7.9 अरब डॉलर की बिक्री से तुलना करने पर चार गुना ज्यादा है | पिछले वर्ष अलीबाबा.कॉम की बिक्री में 27% तक वृद्धि देखने को मिली थी |

अगर और वर्षों से तुलना करे तो अलीबाबा.कॉम के बिजनेस की रफ्तार बढ़ने की 25% की दर 10 साल में सबसे कम पायी गई है |

Advertisement