मानक विहीन सामग्रियों से बना दिया गया शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत पात्रों को नहीं मिला लाभ

0
396

यह प्रकरण शिवपुरा गांव, तुलसीपुर तहसील, जिला – बलरामपुर का है, जहाँ पर ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है | इस गांव के नागरिकों से बात करने पर पता चला कि यहां की नाली, रास्ता, पानी के लिए व्यवस्था और शौचालयों को मानकों के अनुसार नहीं बनाया गया है |

Advertisement

जहां ग्रामीणों ने प्रधान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बताया है कि – ‘शिवपुरा से हमें वोट नहीं मिला, इसलिए यहां काम नहीं होगा, बात करने पर पता चला कि प्रधान कल्याणपुर के निवासी हैं, और अपने लोगों का शौचालय, नाली, पक्का मकान व अन्य लाभ दिया गया, और हमारे मजरे में योजना के अंतर्गत कोई भी कार्य को मानक के अनुरूप नहीं कराया गया |’

इस गाँव में BBM यूट्यूब न्यूज़ चैनल से बात करते हुए लोगों से जानकारी मिली कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने सीधे लाभार्थी के अकाउंट में पैसे न देकर स्वयं से काम करवाया है, जो पूरी तरह से मानक विहीन है | जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्याओं को झेलना पड़ रहा है, और लोग अभी भी बाहर शौच के लिए जा रहे है | इस गावं में सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी योजना का सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा |

BBM यूट्यूब न्यूज़ चैनल साभार |

Advertisement