अलीगढ लोकसभा रिजल्ट 2019: अलीगढ सीट से कौन जीता, सतीश कुमार गौतम और अजीत बालियान

लोकसभा के चुनावों में अलीगढ़ में एक बार फिर कमल खिला है। अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सतीश गौतम और गठबंधन प्रत्याशी डॉ.अजीत बालियान के बीच कांटे की टक्कर थी, परन्तु सतीश गौतम ने गठबंधन प्रत्याशी अजीत बालियान को लगभग 2 लाख 29 हज़ार वोटों से पराजित किया है। सतीश गौतम ने अलीगढ़ सीट पर लगातार दूसरी बार जीत हासिल करके बीस साल पुरानी परंपरा को भी तोड़ दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: आगरा लोकसभा रिजल्ट 2019 : आगरा सीट से कौन जीता, सत्यपाल सिंह बघेल या मनोज कुमार सोनी

भाजपा के सतीश गौतम को कुल 6,56,224 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे बसपा के गठबंधन प्रत्याशी अजीत ने 4,26,954 वोट प्राप्त किए हैं। खास बात यह रही, कि सतीश गौतम पहले राउंड से ही छाए रहे। इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 2,29,270 मतों से हरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह एक फिर जमानत नहीं बचा सके, उन्हें मात्र 50,880 वोट प्राप्त हुए।

अलीगढ़ सीट पर भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम ने गठबंधन से बसपा प्रत्याशी डॉ. अजीत बालियान को लगभग  2,29,261 वोट से पराजित कर दिया। इस सीट पर पिछले बीस वर्ष से कोई भी प्रत्याशी दोबारा जीत हासिल नहीं कर पाया है। वर्ष 1999 के बाद से ऐसा पहली बार है, जब कोई प्रत्याशी दूसरी बार जीतने में सफल हुआ है।

ये भी पढ़े: UP Loksabha Election Result 2019 Seat Wise : उत्तर प्रदेश में कौन कहा से जीता

Advertisement