उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का चुनावी बिगुल, किया तीन प्रत्याशियों के नामों का एलान


आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी संग्राम में भाग लेने की घोषणा कर दी है, आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के तीन नामों की घोषणा की गयी है| सहारनपुर से योगेश दहिया, गौतम बुध नगर से प्रोफ़ेसर श्वेता शर्मा, अलीगढ़ से सतीश चंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है|

Advertisement

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि ” लोकसभा चुनाव देश में लोकतंत्र , संवैधानिक संस्थाओं को बचाने का चुनाव है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती तो देश में फिर लोकसभा के नहीं होंगे चुनाव यह बात कोई और नहीं बीजेपी के सांसद और उनके नेता कह रहे हैं श्री सिंह ने कहा कि नफरत की राजनीति जुमलेबाजी के खिलाफ जनता इस बार अपना जनादेश देगी।”

ये भी पढ़ें: AAP पार्टी नहीं उतरेगी देश भर की सभी सीटो पर 2019 के लोकसभा चुनाव

इसके बाद आप पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बीजेपी सरकार पर जनता से किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने, किसानों को फसल का लागत का डेढ़ गुना मूल्य, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने में नाकाम रही है|

आप पार्टी प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने जानकारी दी है,  कि पार्टी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर सांसद संजय सिंह और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बात की गयी है, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूत संगठन वाले जिलों में अपने उम्मीदवार उतारेगी|

ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया हिन्दू धर्म के ‘स्वास्तिक’ चिन्ह का अपमान, निर्वाचन आयोग से शिकायत

Advertisement