Amazon (ऐमजॉन) पर बिक रहे हैं हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले जूते, इधर इसका सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल में ऐमजॉन दुनिया की सबसे अच्छी और बड़ी कम्पनी  मानी जाती है, लेकिन अब इस ऐमजॉन के बारे में कुछ और ही खबरें सामने आई हैं| अब यह ऐमजॉन कम्पनी जूते, टॉयलेट सीट कवर में हिंदू देवी-देवताओं के तस्वीरें लगाकर बेच रही है। इसे लेकर लोगों ने उसकी जमकर आलोचना की है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर #बायकॉट ऐमजॉन का ट्रेंड भी चला रखा है।  इसके साथ ही यह कम्पनी  भगवान शिव और गणेश की तस्वीरों वाले डोरमेट भी बेचने में लगी हुई है| ‘

Advertisement

इसे भी पढ़े: सरकार से माँगी 6 माह की मोहलत, ऐमजॉन-फ्लिपकार्ट FDI के नए नियमों से परेशान

वहीं ट्विटर पर #BoycottAmazon हैशटैग के साथ लोग ऐप अनइंस्टॉल करने के लिए अपील भी की हैं।  इसके साथ ही लोगों ने यह ऐप अनइंस्टॉल करके उसका स्क्रीनशॉट भी पोस्ट कर दिया है|

ट्विटर पर लोगों ने ऐसे प्रॉडक्ट्स की तस्वीरें पोस्ट कर दी हैं, जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हुई हैं। इनमें जूते, चप्पल और टॉइलट शीट के स्टीकर शामिल हैं। हालांकि ये प्रॉडक्ट ऐमजॉन डॉट इन पर नहीं उपलब्ध हो रहे हैं।

साथ ही में लोगों का कहना है कि, विदेशी कंपनी ऐमजॉन को धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कोई अधिकार नहीं है। ट्विटर पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी डाली गई हैं, जिनमें जूते पर तिरंगा और चप्पल पर गांधी जी की तस्वीर बनी हुई है। वहीं इस बात का दावा किया गया है, कि ये भी ऐमजॉन के ही प्रॉडक्ट हैं।

इसे भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट को पीछे करके, ऐमजॉन बनी दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी

Advertisement