माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़कर ऐमजॉन पहली बार दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है | पहली बार ऐमजॉन कंपनी ने यह स्थान प्राप्त किया है| इस समय कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट वैल्यू 784 अमेरिकी डॉलर है। अमेजन की इस उपलब्धि के साथ ही कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन का मार्केट कैप 56 लाख करोड़ रुपए (796.8 अरब डॉलर) पहुँच गया है, वहीं अभी माइक्रोसॉफ्ट का वैल्यूएशन 54.81 लाख करोड़ रुपए (783.4 अरब डॉलर) ही पहुँच पाया है । हाल ही में ऐमजॉन कंपनी के शेयर में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे वह 1,629 अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गए। इस समय ऐमजॉन की मार्केट वैल्यू 797 बिलियन डॉलर तह पहुँच गई है।
माइक्रोसॉफ्ट नें नवम्बर माह में ऐपल को पीछे कर पहला स्थान प्राप्त किया था, परन्तु वर्तमान समय में ऐमजॉन नें माइक्रोसॉफ्ट को पीछे कर दिया है | अनुमान लगाया जा रहा है, कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रे़ड वॉर के कारण यह परिवर्तन हुआ है ।इस वॉर के कारण ऐमजॉन और ऐपल जैसी बड़ी कंपनियों को काफी हानि का सामना करना पड़ा है।