अमेरिका में शॉपिंग छोड़ इस हिंदी गाने पर नाचने लगे लोग, Video हो रहा वायरल आप भी देखो ये जबरदस्त डांस

अभी तक तो हिन्दी गानों पर ज्यादातर भारतीय लोग ही डांस करते हुए नजर आते थे लेकिन, इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला है | अमेरिका के एक शॉपिंग मॉल में ऐसा नजारा देखने को मिला कि सोशल मीडिया पर भी ये नजारा इस समय छाया हुआ है |

Advertisement

अमेरिका में लोग स्टोर में शॉपिंग करने में काफी व्यस्त थे लेकिन,वहीं शॉपिंग मॉल में अचानक हिन्दी गाना बजने लगा जिसपर वहां मौजूद सारे लोग शॉपिंग छोड़कर नाचने लगे हैं | वहां के सारे लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म क्वीन (Queen) के  सुपरहिट गाना ‘पूरा लंदन ठुमक दा’ (Poora London Thumakda) पर पूरे मजे के साथ नाचने लगते हैं | इस गाने पर लोग थोड़ी देर नहीं बल्कि पूरे गाने पर डांस करते हुए नजर आये हैं |  इसके अलावा जो लोग इस डांस में उपस्थित नहीं रहे वो इस मज़ेदार दृश्य को कैमरे में कैद करते हुए नजर आये | 

यह स्टोर कैलिफोर्निया के सैंटा क्रूज़ में स्थित है जहाँ ‘Around The Wordls In 80 Dances’ क्लब के लोग मौजूद थे | इन क्लबो के लोग हर देश के गानों पर डांस करते है लेकिन, इस बार इस ग्रुप ने तो एक अलग अंदाज में डांस करके कमाल कर दिया | आप भी इस बॉलीवुड गाने पर किया गया डांस का वीडियो जरुर देखें |

आप इस मजेदार वीडियो को YouTube पर भी देख सकते हैं | इस वीडियो को अब तक सोशल  मीडिया पर 7 लाख लोगों ने देख लिया हैं और अपने कमेन्ट के जरिये अपनी पसंद भी जाहिर कर रहें है|

Advertisement