चाइना में एप्पल फ़ोन की डिमांड घटी, इस फ़ोन की डिमांड में हुआ 23% का इजाफा

0
389

अधिकतर कम्पनियां अपने फ़ोनों को लेकर काफी परिवर्तन करती रहती हैं वहीं अक्सर फ़ोनों की रकम में कटौती और बढ़ोत्तरी होती रहती है और थोड़े-थोड़े समय बाद ही कोई न कोई कम्पनी नया फोन लॉन्च ही किया करती है |

Advertisement

बता दें कि सोमवार को आईडीसी द्वारा जारी रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, चाइना में इस समय एप्पल आईफोन की डिमांड में गिरावट हुई है | वर्ष 2018 के अक्टूबर और दिसंबर तिमाही में 20% डिमांड घटी है | एक रिसर्च के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था में भी धीरे-धीरे गिरावट होने लगी है क्योंकि, एप्पल आईफोन की रकम में बढ़ोत्तरी हो जाने की वजह से और इसके रिप्लेसमेंट में भी अधिक समय लगने के कारण इसकी डिमांड में गिरावट हो गई है

ये भी पढ़े: 2022 तक भारत में होंगे सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर

चाइना में एप्पल फ़ोन की डिमांड घटने के कारण 2018 में आखिरी के महीनों से प्रमुख इलेक्ट्रोनिक्स रिटेलर्स नेइस लेटेस्ट मॉडल फ़ोन की रकम में 20% तक गिरावट कर दी थी| इस गिरावट के साथ अब यूजर्स को आईफोन एक्स आर 13500 रुपए तक सस्ता प्राप्त कर सकेंगे| अभी तक इस कम्पनी ने इतनी गिरावट पहले कभी नहीं की थी | माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, एप्पल के नए प्रोडक्ट्स को लेकर यूजर्स अधिक खुश नजर आ रहें है |

कम्पनियां मार्केट शेयरिंग
हुवावे 29%
ओप्पो 19.6%
वीवो 18.8%
एप्पल 11.5%
श्याओमी 10%
अन्य 11.1%

एप्पल को चीन की हुवावे की कम्पनियों ने भी जोरदार टक्कर दी है क्योंकि, हुवावे के स्मार्टफोन की डिमांड में दिसंबर तिमाही में 23.3% का इजाफा किया गया है वहीं  ओप्पो की डिमांड में 1.5% और वीवो की डिमांड में 3.1% की बढ़ोत्तरी हुई है । इसके अतिरिक्त श्याओमी के शिपमेंट की डिमांड में 34.9% गिरावट आ गई है |

आईडीसी का मानना है कि इस साल 2019 में भी चाइना के स्मार्टफोन को लेकर अधिक डिमांड की उम्मीद कम हो गई है |

ये भी पढ़े:Jio Phone 3 के बारे में जाने सारी डिटेल यहाँ कीमत

Advertisement