महानायक अमिताभ बच्चन ने 25 बीघा जमीन कहाँ पर खरीदी?

0
274

अधिकतर लोगों के पसंदीदा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दूसरी बार काकोरी में ही 25 बीघा जमीन खरीदी है। जानकारी के मुताबिक, अमिताभ के पास काकोरी में पहले से ही 33 बीघा जमीन है| इतनी अधिक जमीन होने के बावजूद भी महानायक को काकोरी की जमीन इतनी पसंद आ गई कि उन्होंने वही की जमीन फिर से खरीद ली है |

Advertisement

किसान पथ के पास स्थित इस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। अब किसान पथ का निर्माण हो रहा है, काकोरी क्षेत्र में इस पथ के आसपास की जमीनों की कीमत सबसे ज्यादा है और आने वाले समय में यहाँ की जमीन की कीमत में काफी हद तक बढ़ोत्तरी हो सकती है |

सूत्रों के मुताबिक, महानायक की खरीदी हुई इस जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। अभी दाखिल खारिज होना बाकी है। अमिताभ ने यह जमीन चौधरी खेड़ा में ली है। उन्होंने चौधरी खेड़ा और मुज्जफरपुर पलियाकलां में पहले भी जमीनें खरीदी हैं। लखनऊ की जमीन बॉलीवुड के महानायकों को काफी पसंद आ रही हैं |

फिल्म के बड़े स्टार गोविंदा भी कुछ समय पहले यहां जमीन खरीदने के सिलसिले में आए थे। अभी उन्होंने जमीन की खरीद के बारें में कुछ नहीं कहा लेकिन जाते समय ये जरुर कहा था कि इस समय नहीं तो बाद में जमीन यहाँ जमीन जरुर खरीदेंगे |

Advertisement