अमिताभ बच्चन ने संपत्ति को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा -बेटा और बेटी में समान रूप से बांटी जाएगी संपत्ति

अभी कुछ समय पहले ही बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन ने  इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, उनकी प्रॉपर्टी दोनों बच्चों यानी अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा  में बराबर बांटी जाएगी| बता दें कि, अमिताभ अपने बेटी श्वेता नंदा की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर  शेयर करते रहते हैं, क्योंकि वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और अब उन्होंने यह फैसला लेते हुए अपनी बेटी को और अधिक अहमियत दी है| अभी कुछ पहले ही उन्होंने दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा कि, अभिषेक के पास उनकी संपत्ति का पूरा अधिकार नहीं होगा|’

Advertisement

इसे भी पढ़े:  अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता की तस्वीर को शेयर करते हुए लिख डाली ये ज़बरदस्त बात

View this post on Instagram

Cheese

A post shared by S (@shwetabachchan) on

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमिताभ से उनकी वसीयत के बारे में पूछा गया तो इस पर एक्टर ने कहा कि, उनकी प्रॉपर्टी दोनों बच्चों के बीच बराबर रूप से बंटेगी|

View this post on Instagram

Off to THE WEDDING

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में अमिताभ ने श्वेता के डेब्यू उपन्यास ‘पैराडाइज टावर्स (Paradise Towers)’ को लेकर एक  बहुत ही अच्छी बात लिखी थी|    

सोशल मीडिया पर बिग बी श्वेता बच्चन नंदा की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए लिखा, ‘एक बेटी की उपलब्धि से ज्यादा एक पिता के लिए कोई गर्व की बात नहीं होती है| बेटियां खास होती हैं|

छोटे घूंघट से लेकर ‘बेस्ट सेलर’ तक  इस नन्हें से घूंघट ने ना जानें कितने घाट पार कर दिए है|’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने श्वेता के बचपन की एक फोटो भी  शेयर की जिसमें वह सिर पर एक लाल रंग का घूंघट डाले नजर आ रहीं है|

इसे भी पढ़े: ICC World cup 2019: विश्व कप में बारिश को लेकर अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी, कही ये बात

Advertisement