अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली-वासियों को दिया बड़ा तोहफा, पानी के बकाया बिल किया माफ

आज मंगलवार 27 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, E, F, G और H श्रेणी की चार कॉलोनियों में रहने वाले उपभोक्ताओं के घरेलू मीटर अगर चालू हालत में हैं, तो उनके पानी का बकाया माफ कर दिया जायेगा| दिल्ली की कॉलोनियों को ‘A से H’ तक की श्रेणियों में बांटा गया है|  अधिकारियों ने बताया कि ‘ए से डी’ श्रेणी की कॉलोनियों को मध्य और ऊपरी मध्य श्रेणी के आवासीय इलाके माने जाते हैं| ‘ए श्रेणी की कॉलोनी  के अंतर्गत महारानी बाग, चाणक्यपुरी और गोल्फ लिंक्स की कॉलोनियां आती हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी से मिलने के बाद, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

आगे कहा कि, “ऐसी कॉलोनियों में रह रहे 10.5 लाख लोगों को इस कदम से लाभ मिलेगा| इसी के साथ कहा कि, जिन उपभोक्ताओं के मीटर चालू हालत में पाये जायेंगे या जो लोग इस साल 30 नवंबर तक मीटर लगा लेंगे, उनका विलंबित भुगतान भी माफ कर दिया जायेगा| ‘ए’ और ‘बी’ श्रेणी की कॉलोनियों में 100 फीसदी विलंबित भुगतान अधिभार (एलपीएससी) को माफ कर दिया जायेगा ,जबकि 25 फीसदी मूल बकाया भी माफ कर दिया जायेगा |

केजरीवाल ने कहा कि, ‘सी’ श्रेणी की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मूल बकाया पर 50 फीसदी छूट और 100 फीसदी एलपीएससी छूट का लाभ होगा| ‘डी’ श्रेणी की कॉलोनियों के लोगों को 100 फीसदी एलपीएससी छूट और मूल बकाया पर 75 फीसदी छूट का लाभ मिलेगा |’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘इस योजना से हमें 600 करोड़ रुपये की कमायी की उम्मीद है| यह बही को साफ-सुथरा बनाने का एक प्रयास है| बकाया सिर्फ बिल के भुगतान नहीं करने से ही नहीं बल्कि बिल प्रणाली समेत दिल्ली जलबोर्ड की गलती से भी जमा हो जाता है|’’

इसे भी पढ़े: दिल्ली ट्रांसपोर्ट और मेट्रो में महिलाओं को फ्री सर्विस, आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Advertisement