Home Politics पीएम मोदी से मिलने के बाद, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया किन...

पीएम मोदी से मिलने के बाद, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा

0
316

आज शुक्रवार 21 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी से मुलाकात की है| अरविन्द केजरीवाल ने एक ख़ास काम के लिए मोदी जी से मुलाक़ात करने के लिए पहुंचे हैं| दोनों नेताओं ने इस मुलाकत में दिल्ली के विकास के लिए साथ काम करने को लेकर बातचीत की|

इसे भी पढ़े: Loksabha : लोकसभा में 3 तलाक बिल पेश होते ही गर्म हुआ माहौल, रविशंकर प्रसाद और औवैसी में तीखी हुई बहस

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी  से मुलाकात हुई और उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी|’ इसी के साथ कहा, ‘मैंने मानसून के दौरान यमुना नदी के पानी को स्टोर करने के लिए केंद्र से समर्थन का अनुरोध किया क्योंकि एक सीजन का पानी “एक साल की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त” था |’

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1141959613115334656

उन्होंने यह भी कहा कि, पीएम मोदी को उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक में आने के लिए निमंत्रण दिया है | ये क्लीनिक आप सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजना है| केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए  कहा, ‘आयुष्मान भारत योजना पर वृहद स्तर  पर चर्चा हुई और इस दौरान पीएम को दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना के बारे में भी बताया जिसकी पहुंच बड़े स्तर पर है| हालांकि, उन्हें यह जांचने सुनिश्चित किया कि क्या आयुष्मान भारत योजना को भी हमारी योजना में एकीकृत किया जा सकता है|’

इसे भी पढ़े: मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा – यूपी सरकार जान-माल व इज्जत-आबरू की सुरक्षा में विफल रही है