Asus ने भारत में ROG Phone 2 किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
365

आज सोमवार 23 सितंबर को ताइवान की टेक कंपनी Asus ने भारतीय बाजार में ROG Phone 2 लॉन्च कर दिया है| इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली के एक इवेंट में पेश किया गया है| जानकारी देते हुए बता दें कि, ये ROG (Republic of Gaming) स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है, आप भी जानिये इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: WhatsApp का नया फीचर हुआ रोलआउट, Status लगाने का तरीका अब जाएगा बदल

Asus ROG Phone 2 के बेस वेरिएंट की कीमत 37999 रुपये तय की गई है| इस फ़ोन में यूजर्स को  8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज की सुविधा दी गई है|यूजर्स इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से 30 सितंबर से खरीद सकते है| कंपनी ने कहा है कि, फोन के रिटेल पैकेज में 10W QC 4.0 चार्जर और Aero case दिया गया है|’

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की सुविधा यूजर्स को मिलेगी | वहीं कम्पनी ने इसे भारत में  59,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी| इसके साथ ही यूजर्स को 30W ROG चार्जर दिया गया है| इसके अतिरिक्त इसमें AeroActive Cooler और केस  भी दिए गए है| इसके साथ ही यूजर्स को लॉन्च ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट से 10%  का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन इसका लाभ उठाने के यूजर्स को  ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करनी पड़ेगी|

 जाने इसके  स्पेसिफिकेशन्स के बारे में 

इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले  दी गई है और इसमें AMOLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है| डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 6  का इस्तेमाल किया गया है| यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर पर वर्क करेगा|

इस स्मार्टफोन में फोटॉग्रफी करने के लिए 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है| दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का जो वाइड एंगल के साथ दिया गया है | इसमें सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है| वहीं इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है, और इसमें QuickCharge 4.0 का सपोर्ट दिया गया है|  

इसे भी पढ़े: OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV इस दिन होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Advertisement