WhatsApp का नया फीचर हुआ रोलआउट, Status लगाने का तरीका अब जाएगा बदल

अब  WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि, अभी कुछ दिनों पहले ही कम्पनी ने WhatsApp स्टेटस को Facebook स्टोरीज में शेयर करने के लिए नया फीचर रोल आउट किया था| वहीं अब कंपनी ने एंड्राइड यूजर्स के लिए एक और नए फीचर Hide mute status का बीटा वर्जन भी रोलआउट कर दिया है। इसके बाद अब यूजर्स अपने mute status को हाइड कर सकेंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: Motorola ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया Moto E6s, जानिए कीमत और Specification

वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही WABetaInfo ने पिछले दिनों ही जानकारी  देते हुए बताया था कि, WhatsApp एक नए फीचर hide muted status पर काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत यूजर्स को अपने muted status को हाइड कर सकते हैं। अब कंपनी इस फीचर के बीटा वर्जन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर की खासियत है, कि आप किसी कॉन्टेक्ट का स्टेटस हाइड करके बाद में उसे देख भी देख सकते हैं।’

फिलहाल अभी WhatsApp नए फीचर की टेस्टिंग करने में लगा हुआ है लेकिन, अब कम्पनी ने इसका बीटा वर्जन यूजर्स के रोलआउट कर दिया गया है, जो कि Android version 2.19.260 के लिए दिया गया है| जैसे ही यूजर्स इसे अपडेट करेंगे तो इसके बाद ही यूजर्स का  WhatsApp  उन्हें बदला हुआ दिखाई देगा । अपडेट करने के बाद यूजर्स को म्यूट स्टेटस के लिए ग्रे कलर का एक अलग सेक्शन नजर आएगा, जिसमें यूजर्स को म्यूट किए गए सभी स्टेटस दिखाई देंगे|  

इसे भी पढ़े: OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV इस दिन होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Advertisement