Passport बनवाने की इन फर्जी वेबसाइट्स से हो जाइये सावधान, विदेश मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

    यदि आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं, तो सतर्क हो जाए, क्योंकि देश में पासपोर्ट बनाने को लेकर दर्जनों फर्जी वेबसाइट चल रही हैं, जो लोगों से अधिक पैसा लेकर धोखाधड़ी कर रही हैं| पासपोर्ट विभाग के नाम पर लगभग आधा दर्जन फर्जी वेबसाइट चल रही हैं। विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने इन वेबसाइट को लेकर चेतावनी जारी की है।

    Advertisement

    ये भी पढ़े: Passport Online Renew करने के लिए यह है प्रक्रिया, ऐसे करे Step By Step   

    पासपोर्ट सेवा डिवीजन ने स्पष्ट किया है, कि विदेश मंत्रालय के संज्ञान में फर्जी वेबसाइट चल रही हैं। यह वेबसाइट पासपोर्ट बनाने के नाम पर अधिक फीस वसूल रही हैं, जबकि पासपोर्ट डिवीजन की अधिकृत वेबसाइट में किसी तरह का भी कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाता है। इन वेबसाइट पर होने वाले आवेदन पर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में कागजातों के सत्यापन के लिए समय भी दिया जा रहा है।  फर्जी वेबसाइट डोमेन नेम .org, .in, .com के रूप में सक्रिय हैं। अभी तक आधा दर्जन वेबसाइट के पते सामने आए हैं। इन्हीं पतों से मिलती-जुलती भी कई वेबसाइट चल रही हैं, तो भूलकर भी अपने कम्प्यूटर या एनड्राइड मोबाइल से खोलने की कोशिश न करें।

    फर्जी वेबसाइट के नाम

    1.www.indiapassport.org

    2.www.indiapassport.org

    3.www.passport-seva.in

    4.www.online-passportindia.com

    5.www.passportindiaportal.in

    6.www.passport-india.in

    7.www.applypassport.org 

    पासपोर्ट विभाग की अधिकृत वेबसाइट

    www.passportindia.gov.in

    अधिकृत मोबाइल एप

    mPassport Seva

    पासपोर्ट विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर यह लगती है फीस

    1.सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन 1500 रुपये

    2.तत्काल पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन 3500 रुपये

    3.अवयस्क  अर्थात 0 से 15 वर्ष तक के बच्चे की 1000 रुपये

    4.15 से 18 साल के बीच 1500 फीस जमा कर 10 साल का पासपोर्ट बनवा सकते हैं

    ये भी पढ़े: दिल्ली-लखनऊ ‘तेजस’ बन सकती है पहली निजी ट्रेन, IRCTC दोनों ट्रेन दे सकता है लीज पर | First Private Train of India ‘Tejas’

    Advertisement