ये है देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

0
561

देश में कारे तो बहुत लॉन्च की जाती है और लोग सभी कंपनियों की कारे खरीदते भी हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारे कौन सी हैं? बता दें कि पिछले लगभग तीन महीनों से कार की ब्रिकी में भारी गिरावट देखी जा रही है | वहीं जून महीने आंकड़े के मुताबिक़, ये देश की टॉप 10  सबसे ज्यादा बिकने वाले कारे हैं |

Advertisement

इसे भी पढ़े: अगर MG Hector SUV लेने की सोच रहे है तो जरूर देख ले | MG Hector Vs Kia Seltos Vs Hyundai Creta Comparison in Hindi

नंबर 1 (Maruti Suzuki Alto)

मई 2019 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बाजर में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है | बता दें कि ब्रिकी के मामले में स्विफ्ट नंबर-1 पर बिकी है | लेकिन अब इसकी जगह पर मारुति ऑल्टो ने कब्जा कर लिया है | अब जून के महीने में एक बार फिर बिक्री के मामले मारुति ऑल्टो ने वापसी कर ली है |  अब जून  में Maruti Suzuki Alto के कुल 18,733 यूनिट बिक चुके है | इसकी शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये है |

नंबर 2 (Maruti Suzuki Swift) 

पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में इस कार की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है वहीं जून महीने में ये कारे कुल 16,330  बिक चुकी हैं | इसकी शुरुआती कीमत 5.14 लाख रुपये है |

नंबर 3 (Maruti Suzuki Dzire) 

मारुति सुजुकी लोगों को काफी पसंद आ रही है |  यह डिजायर कार होने की वजह से भारतीयों की पसंद लगातार कई सालों से बनी हुई हैं | इस कार की  जून महीने में कुल 14,868 कारों की बिक्री हुई है | दिल्ली में इसकी शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये है |  

नंबर 4 (Maruti Suzuki Baleno) 

बलेनो ने लॉन्चिंग के बाद से ही बिक्री के मामले में अपनी पकड़ बनाये हुए है | इसका शानदार लुक हर किसी को  बेहद पसंद आ रहा है | जून महीने में इसके कुल 13,689 यूनिट की बिक्री हुई है | इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये है |

नंबर 5 (Maruti Suzuki Wagon R)    

मारुति सुजुकी वैगनआर की जून में कुल 10,228 बिक्री हुई है |  इसकी शुरुआती कीमत 4.34 लाख रुपये है | 

नंबर 6 (Hyundai Elite i20)

जून इस कार कार की बिक्री 9,271 यूनिटहुई है | इस शानदार कार की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है |

नंबर 7 (Maruti Suzuki Eeco)

मारुति सुजुकी इको की जून महीने में कुल 9,265 की बिक्री हुई | इस वैन की शुरुआती कीमत 3.52 लाख रुपये है |

नंबर 8 (Maruti Suzuki Vitara Brezza)

मारुति सुजुकी की खूब बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की जून में  8,871 की बिक्री हुई है  | वहीं बिक्री के मामले में यह कार 8वें नंबर है |   इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है |

नंबर 9 (Hyundai Venue)

ह्यूंदै की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू 9वें नंबर है | इसकी जून में 8,763 की बिक्री हुई है | इसकी शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये है |

नंबर 10 (Hyundai Creta)

टॉप-10 की लिस्ट में   ह्यूंदै की क्रेटा 10वें नंबर पर है | जून महीने में कुल 8,334 क्रेटा की बिक्री हो पाई है | इसकी शुरुवाती कीमत 10 लाख रुपये  है | 

इसे भी पढ़े: आखिर क्यों कर रही मारुति सुजुकी डीजल कारों का प्रॉडक्शन बंद, समझिये इन 10 बड़ी बातों से

Advertisement