Avengers: Endgame: थानोस से कैसे बचेगी ‘आधी दुनिया’, उठेगा इस राज से पर्दा

बता दें, कि पहले बाहुबली देखने के बाद लोगों के मन एक सवाल था, कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ लेकिन इसके बाद 2017 में लोगों को इसका जवाब मिल गया। इसके बाद 2018 में फिर लोगों नेफ़िल्म’अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ देखी तो उनके मन में एक सवाल रह गया, कि थानोस जैसे दमदार विलन से दुनिया को कौन बचाएगा? अब एक साल बाद लोगों को इसका जवाब मिल पायेगा|

Advertisement

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में उनके Opposite लीड रोल में होंगी Katrina Kaif

अब अवेंजर्स का आख़िरी पार्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहें लोगों का इन्तजार खत्म हो गया है, क्योंकि शुक्रवार 26 अप्रैल को अन्वेजर्स का आख़िरी पार्ट एंड गेम रिलीज होने जा रहा है| अभी रिलीज होने से पहले ही अवेंजर्स: एंडगेम के लिए लोगों में क्रेज देखने को मिल गया है क्योंकि इसे देखने के लिए टिकटें खरीदने की स्पीड में काफी तेजी देखने को मिल रही हैं और वहीं शुक्रवार 26 अप्रैल के सारे शोज पहले से ही हाउसफुल हो चुके है|

वहीं इस फ़िल्म के लिए कहीं-कहीं टिकट 2400 रुपये तक बेचा गया है। अभी यह फ़िल्म रिलीज भी नहीं हुई और इसके 10 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी हैं। बताया जा रहा है, कि यह अब तक का सबसे मंहगा मूवी टिकट है। वहीं इस फिल्म के पहले पार्ट यानी ‘अवेंजर्स: द इन्‍फिनिटी वॉर’ ने भारत में 227 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी |

इस फ़िल्म के पहले पार्टके बारें में जरुर जान लें

यदि आपका मन भी एंड गेम देखने का है तो आप एक बार पहला पार्ट जरुर देखें नहीं तो आपको इस फ़िल्म को समझना मुश्किल हो सकता है यदि आपके पास पहला पार्ट देखने समय नहीं तो कुछ ख़ास चीजों के बारें में जरुर पढ़ लें |

फिल्म के पहले पार्ट में थानोस नाम का एक महाविलन होता है। जिसे मारने के लिए कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, द हल्क, डॉ स्ट्रैंज, स्पाइडरमैन, थॉर, ब्लैक पैंथर, कैप्टन मार्वल गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी की पूरी टीम और हॉलिवुड की अन्य फिल्मों के सुपरहीरो एक हो जाते हैं। लेकिन फिर भी थानोस से लड़ना मुश्किल हो जाता है |

थानोस शुरुआत से कीमती पत्थर हासिल करने के बाद आधी दुनिया को खत्म करने की धमकी दे देता है और पहली फिल्म के अंत में वह इसे अंजाम दे भी देता है |वहीं थानोस आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर स्ट्रैंज, स्पाइडर मैन, निक फ्यूरी, घमोरा, ब्लैक पैंथर, स्कारलैट विच, ग्रूट, स्टार लॉर्ड आदि सुपरहीरोज को भीमारकर देता है | अब आपको दूसरे और अवेंजर्स के आखिरी पार्ट में यह देखना है किअब बाकी बचे और कुछ नए सुपरहीरोज मिलकर कैसे थानोस से मुकाबला करेंगे |

फ़िल्म में नजर आयेंगे ये लोग

फिल्म के पहले पार्ट में बचे विलन थानोस, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर, ब्लैक विडो, कैप्टन मार्वल, हल्क, रॉकेट रेकून, सुपरहीरोज नजर आयेंगे और वहीं नए हीरो में आपको आंट मैन और हॉकआई दिखाई देंगे |

ये भी पढ़े: कंचना 3 का मूवी रिव्यू पढ़ लें तब जाये मूवी देखने, नहीं तो देखकर कांप जाएगी रूह

Advertisement