ब्रिटेन में सबसे कम उम्र का भारतवंशी स्टूडेंट बना अकाउंटेंट – जाने पूरी खबर यहाँ

कभी –कभी हमारे सामनें ऐसा कुछ आ जाता है, कि उस पर एक बार में विश्वास ही नहीं होता| इसी तरह अब ब्रिटेन में सबसे कम उम्र का भारतवंशी स्टूडेंट अकाउंटेंट बना है| बता दें कि इस भारतवंशी की उम्र अभी केवल 15 साल ही है| इस अभ्यर्थी ने स्कूल में रहने के दौरान ही अकाउंटेंस की कंपनी स्थापित कर ली है, और यह अभ्यर्थी दक्षिण लंदन के रहने वाले है| इनका नाम रनवीर सिंह संधु हैं| इन्होनें अपनी 15 साल की उम्र में ही 25 साल की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है|

Advertisement

ये भी पढ़े: विकिलीक्स क्या है? जानिए इससे जुड़ी बहुत ही ख़ास और दिलचस्प बातें जो आपको होनी चाहिए मालूम

जब संधु केवल 12 वर्ष के थे, तभी इन्होनें अपना कारोबार शुरू करके कामयाबी में पहला कदम रखा था| इसके बाद संधू ने सोशल मीडिया से बातचीत में कहा, कि “15 साल का युवा उद्यमी अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रहा है, और धन कमाने की कोशिश कर रहा है|”इसी के साथ कहा कि,“मुझे पहले से ही मालूम था कि मुझे अकाउंटेंट और वित्त सलाहकार बनना है, ताकि मै अपने सपनों का कारोबार शुरू करने वाले साथी युवाओं की मदद कर सकें|” 

वह अपनी सेवा में प्रति घंटे 12 से 15 पौंड लेते हैं, उन्होंने कहा, ‘भविष्य की मेरी योजना यह है कि मुझे करोड़पति बनना है और अपने कारोबार का दायरा बढ़ाना है।’

ये भी पढ़े: पेट्रोल पंप पर काम करने वाले पिता के इस लाल ने अपने पहले प्रयास में ही क्रैक की सिविल सेवा परीक्षा

Advertisement