आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने अपनी 34 फीसद हिस्सेदारी अर्थात 52,750 करोड़ रुपये के शेयर परोपकार कार्य के लिए दान दिए हैं। इस दान के बाद अजीम प्रेमजी द्वारा परोपकार और धर्मार्थ गतिविधियों के लिए दान की गई राशि बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये हो गई है| इस प्रकार प्रेमजी विप्रो के कुल 67 फीसदी शेयर दान कर चुके हैं|
ये भी पढ़े: ‘One Nation One Card’ क्या है | अब सारे पेमेंट करिये इसी एक कार्ड से
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने अपने बयान में कहा, अजीम प्रेमजी ने अपनी निजी संपत्तियों का अधिक से अधिक धर्माथ कार्य के लिए दान देकर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है, जिससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के परोपकार कार्यो को सहयोग प्राप्त होगा|
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन शिक्षा क्षेत्र में कार्य करता है| बेंगलुरु में फाउंडेशन ने अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की स्थापना भी की है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली शिक्षा प्रणाली में सुधार में योगदान के लिए जिला और राज्य स्तर पर संस्थानों के नेटवर्क को मजबूत बनाने पर कार्य करना है|
अजीम प्रेमजी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डी ला लीजन डी ऑनर’ से सम्मानित किया गया है, उन्हें यह सम्मान आईटी उद्योग विकसित करने, फ्रांस में आर्थिक दखल देने और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं विश्वविद्यालय के माध्यम से एक समाजसेवी के रूप में समाज में उनके योगदान को लेकर दिया गया है।
ये भी पढ़े: अब सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा