अब आयकर विभाग कारदाताओं के लिए एक बड़ी योजना लागू होने जा रही है| आज 1 मार्च को आयकर विभाग ई-रिफंड जारी कर देगा। अब कारदाताओं को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी, क्योंकि यह रिफंड सीधे करदाताओं के बैंक खातों में भेजा जाएगा।
आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा लेने के लिए करदाताओं को अपने बैंक खाते को पैन से जोड़ना अर्थात लिंक करना होगा, तभी ई-रिफंड का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जा सकेगा, इसके अतिरिक्त आयकर विभाग की वेबसाइट पर आपका बैंक खाता पहले से ही सत्यापित होना चाहिए।
यदि अभी आपने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आप आयकर रिटर्न भरने से पहले उसको सत्यापित करा लें |आप यह प्रक्रिया आयकर विभाग के माध्यम से सम्पन्न करा सकते हैं। इसके बाद जब आप रिटर्न भरेंगे, तो आपका रिफंड सीधे अपने बैंक खाता में पहुँच जाएगा|
खाते में पैन कार्ड लगाना आवश्यक है
आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस खाते को पैन कार्ड से जोड़ा जाएगा उसी खाते में रिफंड (बैंक खाता, बचत, चालू, नकद या ओवरड्राफ्ट खाता) जमा होगा |यदि आपका खाता पैन से लिंक नहीं है, तो आपको अपने बैंक की शाखा को इसकी जानकारी देनी होगी |
जल्द रिफंड मिल सकता है
विभाग ने कम से कम समय में कारदाताओं को रिफंड की राशि देने के लिए ई-रिफंड का रास्ता अपनाया है। विभाग की तैयारी है, कि अगले दो वर्ष में रिटर्न भरने के 24 घंटे में रिफंड की राशि खाता में जमा करने की है।
खाता जुड़ा या नहीं ऐसे देख सकते हैं
यदि आप यह देखना चाहते है, कि आयकर विभाग की वेबसाइट पर आपका खाता सत्यापित है अथवा नहीं, इसके लिए आपको आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट- https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा | कारदाताओं को 31 मार्च यह प्रक्रिया तक पूरी करना अनिवार्य है |