‘One Nation One Card’ क्या है | अब सारे पेमेंट करिये इसी एक कार्ड से – जानिए कैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की सुविधा के लिए एक रास्ता और खोल दिया है क्योंकि, सरकार ने ‘One Nation One Card’ सेवा की शुरुआत कर दी है। इस कार्ड की मदद से नागरिक सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का भुगतान कर सकेंगे और साथ ही किसी भी सार्वजनिक यातायात प्रणाली (सिटी बस व मेट्रो) में सफर का लाभ भी उठा सकेंगे| 

Advertisement

यह भी पढ़े: लोन का गारंटर बननें से पहले जान लें यह नियम

नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है कि लॉन्च किये गये इस कार्ड से आप पैसे भी निकाल सकेंगे,शॉपिंग कर पाएंगे और इसी कार्ड की मदद से किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में सफर भी कर सकेंगे | क्या हैं ‘One Nation One Card’ तो जानिये इसके बारें में साथ ही ये भी जानिये की एक ही कार्ड्स से सारे पेमेंट एक साथ कैसे करने हैं? और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है ?

जानिए ये महत्वपूर्ण बातें

यह ‘वन नेशन वन कार्ड’ बिल्कुल एक डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा | यह आपके पुराने रुपे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड की तरह ही है जिसे आपके बैंक से दिया जाता था | 

वन नेशन वन कार्ड पूरी तरह से कॉन्टैक्ट लेस कार्ड रहेगा। इस कार्ड पर भी मेट्रो रेल स्मार्ट कार्ड के जैसा कोई भी कार्ड होल्डर के बारे में डीटेल नहीं दी जायेगी |

आपको नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सपॉर्ट वाला वन नेशन वन कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा |

आगे पढ़े : अब सीधे बैंक खाते में आएगा पैसा

Advertisement