Badla Box Office Collection Day 4: – अमिताभ-तापसी की फिल्म ‘बदला’ ने मचाया धमाल, पहले वीकेंड पर ही कमा डाले इतने करोड़

‘बदला’ मूवी के लिए कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस अच्छी खबर आयी है, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने फ़िल्म ‘बदला’में अपना किरदार बखूबी निभाया है| सस्पेंस और थ्रिलिंग फिल्म ‘बदला’ को पहले वीकेंड पर कमाल का रिस्पॉन्स मिला है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: शाहरुख खान ने किया Tweet, अमिताभ बच्चन से बोले मैं बदला लेने आ रहा हूं

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘बदला’ को लेकर ट्वीट कर कहा है कि वीकेंड के पहले दिन शुक्रवार को 5.04 करोड़ रूपये, शनिवार को 8.55 करोड़ रूपये और रविवार को 9.61 करोड़ रूपये की कमाई की है | अर्थात् इस फ़िल्म ने पहले वीकेंड पर गजब की कमाई करते हुए कुल 23.20 करोड़ रुपए अपने नाम किये है | अब देखना है कि आगे एक हफ्ते में यह फ़िल्म अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ कितनी कमाई कर लेती है |

जानकारी देते हुए बता दें कि इस फ़िल्म के साथ ही एक हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ (Captain Marvel) भी रिलीज हुई है, परन्तु इस फ़िल्म के रिलीज होने से अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’  पर कमाई को लेकर कोई असर नहीं दिखा |

इससे पहले अमिताभ और तापसी फिल्म ‘पिंक’ फिल्म में एक साथ काम कर चुके है| अमिताभ ने ‘पिंक’ फ़िल्म में भी वकील का रोल बखूबी निभाया है वहीं ‘बदला’ में भी अमिताभ वकील का रोल में नजर आये है, जो किरदार लोगों को बहुत पसंद आया है |

इसे भी पढ़े: “बदला” मूवी रिव्यू -मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस-थ्रिलर

Advertisement