शरद पवार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे – जानिए क्या है वजह

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इसकी तारीखों का भी ऐलान हो चुका है | ऐलान के बाद अब एक बड़ी बात सामने आयी हैं | बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा है कि, ‘मुझे लगा कि मेरे परिवार के दो सदस्य पहले ही चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं इसलिए मेरे लिए यह ऐलान करने का बिल्कुल सही समय है इसी के साथ कहा कि मैं पहले ही 14 बार चुनाव लड़ चुका हूँ |’

Advertisement

इसे भी पढ़े:लोकसभा चुनाव 2019: 7वें चरण में 8 राज्यों में 59 सीटों के लिए होगी वोटिंग

इससे पहले शरद पवार (78) के माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे थे । बता दें कि इस समय पवार एनसीपी प्रमुख राज्यसभा के सदस्य हैं। वहीं राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि पवार की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा पूरी तरह जुड़ी रही है। हालांकि पवार पहले कई मौको पर बता चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद को नहीं पाना चाहते हैं |

इसे भी पढ़े:लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग जानिये पूरी डिटेल्स यहाँ

Advertisement