“बदला” मूवी रिव्यू -मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस-थ्रिलर शौक़ीन लोगो के लिए ज़बरदस्त है ये फिल्म

0
615

सुजॉय घोष के निर्देशक में बनी फ़िल्म “बदला” बहुत जल्द सिनेमा घरों में आने वाली है | इसके साथ ही यह फ़िल्म मर्डर मिस्ट्री और संस्पेंस-थ्रिलर लोगों को बहुत अधिक पसंद आने वाली हैं | इस फ़िल्म में बहुत ही बेहतरीन डायलॉग ‘बदला हमेशा सही नहीं होता, मगर माफ करना भी हमेशा सही नहीं होता’,  यह लाइन लोगों को काफी पसंद आयेगी | आपको इस फ़िल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे |

Advertisement

फ़िल्म की कहानी

इस फ़िल्म की कहानी मशहूर अवॉर्ड विनर बिज़नस वुमन नैना सेठी (तापसी पन्नू ) पर आधारित हैं | नैना सेठी पर एक मर्डर करने का इल्जाम है। जिसके लिए उन्हें एक बहुत ही अच्छे वकील की तलाश रहती है और वह अपने लीगल अडवाइज़र मानव कौल के माध्यम से प्रतिष्ठित और बहुत ही प्रसिद्ध वकील बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) को हायर करती है। बादल गुप्ता एक ऐसा लॉयर होता है जो अपने 40 साल के करियर में एक भी केस नहीं हारा है इसके अलावा वह सबूतों का पक्का लॉयर होता है |

इसे भी पढ़े : शाहरुख खान ने किया Tweet, अमिताभ बच्चन से बोले मैं बदला लेने आ रहा हूं

इसके बाद उसे नैना को इंवेस्टिगेट करते हुए मालूम होता है कि उसका एक शख्स से साथ अफेयर है और उस शख्स का नाम अर्जुन टोनी होता है | इसके बाद नैना अफेयर के बारे में अपने वकील से सबकुछ बताती है और इस अफेयर को वह एक गलती मानती है और कहती है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था वहीं कत्ल के इल्जाम में प्लानिंग से फंसाया गया इसके साथ ही कहा कि वह सिर्फ अपने पति और बच्ची से बेहद प्यार करती है।

वहीं पूछताछ और बातचीत के दौरान कहानी में रानी (अमृता सिंह ) और उसके पति के तौर पर दूसरे किरदारों की एंट्री होती है फिर इसमें कुछ ऐसी बातें मालूम होती है, जिससे केस में पूरी तरह से परिवर्तन आ जाता है | क्या बादल इस केस को जीतने में सफल हो पायेगा? या फिर अपना बना हुआ रिकॉर्ड खराब कर देगा? आगे मालूम करने के लिए अब आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी |

इसे भी पढ़े:  आलिया भट्ट का ये नया लुक लगेगा आपको बेहद ख़ास – देखिये आप भी

फ़िल्म के निर्देशक सुजॉय घोष ने सस्पेंस-थ्रिलर के रूप में ‘द इनविजिबल गेस्ट’ के रूप में बहुत ही अच्छी मर्डर मिस्ट्री का चुनाव किया है | जानकारी देते हुए बता दें कि सुजॉय को पहले से ही जटिल कहानियां बनाने का शौक  हैं। इस फ़िल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है |

तापसी पन्नू ने इस फ़िल्म में अपना किरदार बखूबी निभाया हैं और वहीं अमिताभ भी वकील के किरदार में लोगों को काफी पसंद आ रहें है | बता दें कि इसके पहले भी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक साथ फिल्मो में काम कर चुके हैं | बच्चन जी के साथ तापसी सबसे पहले फ़िल्म जुगलबंदी में नजर आई थी |  

इसे भी पढ़े: लुका छुपी मूवी का रिव्यू यहाँ जान ले कैसे है मूवी

Advertisement