मिताली से विवाद के बीच रमेश पोवार की छुट्टी, BCCI का निकला नये कोच का विज्ञापन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार और मिताली राज के द्वारा एक दूसरे पर इतने आरोप लगायें जा रहें हैं, कि इनके बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अभी इन दोनों लोगों के मध्य विवाद के रुकने की कोई सम्भावना नजर नहीं आ रही है |

Advertisement

दोनों के बीच का विवाद

कुछ समय पहले भारत और इंग्लैण्ड के बीच वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के दौरान भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को इस मैच में भेजा गया था, क्योंकि पहले वह लगातर फिफ्टी लगा चुकी थी और दो बार मैन ऑफ द मैच की पदवी भी हासिल कर चुकी थी, परन्तु इस बार भारत और इंग्लैण्ड के मध्य आयोजित मैच में भारत को इंग्लैण्ड ने 8 विकेट से हरा दिया था | इसके बाद मिताली राज को सेमीफाइनल में टीम से बाहर कर दिया गया था |

पोवार पर आरोप

टीम से बाहर होने के बाद राहुल जोहरी और करीम को मिताली ने ईमेल भेजकर पोवार पर टी 20 के दौरान अपमान करने का आरोप लगाया था | पोवार ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मिताली सारी खिलाडियों से बिल्कुल अलग रहने वाली खिलाड़ी थी और कहा कि मिताली का व्यवहार भी सही नहीं था लेकिन बीसीसीआई को यह जानकारी सही नहीं लगी |

कोच पद से पोवार की छुट्टी

इन सारी घटनाओं के कारण से रमेश पोवार से बीसीसीआई बिल्कुल भी खुश नहीं है | अब पोवार को अपने इस कोच पद से छुट्टी लेनी ही पड़ेगी | शुक्रवार से रमेश पोवार को कोच पद से निकाला जा रहा है | रमेश को इसकी कीमत काफी मंहगी पड़ गई इनको अपना यह पद गंवाना ही पड़ गया |

अब बीसीसीआई ने इस पद के लिए अपने अनुसार आवेदन मंगवाएं हैं | कोच का पद इस बार बोर्ड किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेटर को देना चाहता है।

Advertisement