अधिकतर लोगों का पार्लर जाना शौक होता है | अक्सर ये खूबी महिलाओं और लड़कियों में अधिक पायी गई हैं | अधिकतर महिलायें और लड़कियां पार्लर जाना काफी पसंद करती हैं उन्हें हर हफ्ते पार्लर जाना तो तय ही रहता है | वहीं काफी लड़कों को भी पार्लर जाना पसंद होता है |
हम सभी को सुंदर दिखने की चाह होती है और जिसके लिए हमें हर हफ्ते पार्लर जाने की आवश्यकता पड़ती वहीं पार्लर जाना कुछ लोगों का शौक भी होता है और कुछ लोग दूसरे को देखकर भी पार्लर जाने का रास्ता तय कर लेते हैं| दूसरों से सुन्दर और आकर्षक दिखने के लिए हम हर हफ्ते या महीने के एक दिन ब्यूटी पार्लर या सैलून जाते हैं, ताकि हम अपने आप को मेंटेन कर सकें और चेहरे की रंगत के साथ-साथ खूबसूरती भी नजर आने लगे और दूसरों के सामने काफी अच्छे दिखने लगे |
हालांकि ऐसा करना काफी खरतनाक साबित हो सकता है | इसके बावजूद लोग पार्लर का रास्ता नहीं छोड़ते हैं | अगर आप भी हफ्ते या महीने में पार्लर जाते हैं या पार्लर जाना आपका शौक है तो आप अपनी इस आदत को छोड़ दीजिये क्योंकि, पार्लर जाने से आपको अस्पताल भी जाना पड़ सकता है | इसलिए आप भी जान लीजिये कि इससे आपको क्या खतरा हो सकता है?
ऐसे पहुंच सकती है आपको हानि
अगर आपको पार्लर बहुत अधिक ही पसंद या फिर कहें कि आप पार्लर जाय बिना रह नहीं सकते हैं तो इसलिए पार्लर में विशेष ध्यान रखें कि पार्लर में आपके ऊपर कौन – कौन सी चीजें इस्तेमाल की जा रहीं हैं और इस्तेमाल की जाने वाली चीजें आपके लिए सुरक्षित हैं कि नहीं, क्योंकि अक्सर पार्लरों में देखा गया है कि वहां पर इस्तेमाल करने वाली कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो काफी लोगों के ऊपर इस्तेमाल कर ली जाती हैं और जिससे लोगों को अस्पताल जाने तक की नौबत आ जाती है |
इन चीजों का रखा विशेष ध्यान
अगर आप पार्लर जाएँ तो आप सबसे पहले वहां की इस्तेमाल की जाने वाली टॉवल पर ध्यान दें कि कहीं वह किसी दूसरे के ऊपर इस्तेमाल की हुई तो नहीं है | अगर ऐसा है तो आप टॉवल की जगह टिशू पेपर का प्रयोग करें |
इसके बाद वहां इस्तेमाल की जाने वाले कंघी पर ध्यान रखें कि कंघी साफ है या नहीं। क्योंकि दूसरे की इस्तेमाल की गई कंघी से आपको समस्या उत्पन्न हो सकती है |
महिलाएं पार्लर में वैक्सिंग कराने के समय अवश्य ध्यान दें कि उनके ऊपर इस्तेमाल किये जाने वाला स्पैटुला बार-बार कई कस्टमर्स के उपर तो प्रयोग नहीं किया गया है क्योंकि, इससे आपको काफी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है |
अगर आप पार्लर में मैनिक्योर-पेडिक्योर, वैक्सिंग, बाल काटना आदि कराने के लिए गये हैं तो आप अपने ऊपर इस्तेमाल होने वाले सारी चीजों को एक बार अच्छे से देखने के बाद ही इस्तेमाल करने दें | अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपको हैपेटाइटिस बी और सी जैसी बीमारी हो भी सकती है।