अब सभी करवा रहे अपनी मूछों को ऐसे और बोल रहे मूछों हो तो अभिनंदन जैसी, वरना ना हो!

    मूछों की बात जब जब यहाँ अपने देश में होती है तो लोग अपनी मूछों पर ताव दे ही देते हैं और दिखाते हैं कि उनकी मूंछ सबसे अलग है | लेकिन इन सबसे अलग आज कल केवल एक ही मूंछ की बात हो रही है वो हैं इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन की मूछें |
    इनकी मूछों की खूब तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर भी अभिनंदन के साथ साथ इनकी मूछें भी ट्रेंड कर रही हैं.

    Advertisement

    हिंदुस्तानी एयरफोर्स के पराक्रमी योद्धा पाकिस्तान की सीमा में घुस कर पाकिस्तान का एफ-16 विमान को मार गिराया था |जिसके बाद सभी लोग एक साथ बोले थे – आपके ऊपर पूरे देश को गर्व है, इसके साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली ने भी कहा, कि मै अपने देश के इस काबिल और बहादुर जवान का दिल से अभिनन्दन करता हूँ|

    Advertisement