भारत के साहस की दुनियाभर में चर्चा, ब्रिटेन के अखबार ‘गार्जियन’ ने लिखा कि भारत ने पाक की सीमा में घुसकर की बमबारी

जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर ले लिया है और जैश ए मोहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है, इसलिए भारत के इस साहस की चर्चा दुनियाभर में हो रही है | भारत के इस साहसिक कदम को दुनिया के कई अख़बारों ने अपने फ्रंट पेज पर छापा हैं |

Advertisement

इसके साथ ही ब्रिटेन के अखबार ‘गार्जियन’ ने लिखते हुए कहा हैं कि भारत ने अपना साहस दिखाते हुए पाक की सीमा में घुसकर बमबारी की है और अखबार ने यह भी माना है कि भारत को ऐसा फैसला लेने के लिए जैश-ए-मोहम्मद ने उकसाया है जिसका सरगना पाकिस्तान की पनाह में खुलेआम है। इसके अलावा भारत के इस बड़े कदम को ‘ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन’ ने भी अपनी मुख्य खबर के रूप में प्रकाशित किया है |

दुनियाभर के मीडियाओं ने इसे एक ऐसे युद्ध की शुरुआत बताया जो भारत को इन हरकतों की वजह से कभी न कभी करना ही था। अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने लिखा है कि भारतीय जेट विमानों ने कश्मीर पर हुए हमले का बदला लिया है। पाकिस्तान से बदला लेकर भारत ने आतंकवादियों को एक बड़ा संदेश दिया है| इसके साथ ही पाकिस्तान को यह चेतावनी भी दी है कि वह अपने यहां आतंकी पनाहगाहों का खात्मा कर दें नहीं तो हम कार्रवाही करेंगे |

वहीं जर्मनी की रेडियो सेवा ‘दाइचे वेले’ ने भी अपनी वेबसाइट पर पाकिस्तान में घुसकर भारतीयों के हमले के बाद पाक बौखलाहट को प्रमुखता प्रदान की है। उसने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि हुए हमलों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने थल, जल और वायु सेना के साथ एक बैठक की ।

Advertisement