भातरीय वायुसेना ने हमला बोलते हुए पाकिस्तान के 400 आतंकवादियों को ढेर करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसके बाद से पाकिस्तान की सियासत और मीडिया में भरपूर कोहराम मच गया हैं इसके अतिरिक्त इस हमले के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी बवाल मचा हुआ है |
मिली जानकारी के मुताबिक, आज 27 फरवरी को कराची स्टॉक एक्सचेंज का केएसई (KSI)- 100 लगभग1100 अंक तक टूटा है, वहीं दोपहर 2.07 बजे यह इंडेक्स 1,086.07 अंक अर्थात 2.80% की गिरावट के साथ 37,735.60 तक हो गया है, जबकि इससे पहले, केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक मतलब1.98% की गिरावट के साथ 38,821.67 अंक पर बंद हो गया था।
आज 27 फरवरी सुबह से ही पाकिस्तान में गिरावट का यह दौर शुरु है। आज पाकिस्तानी शेयर बाजार खुलने के पश्चात् केएसई(KSI)- 100 इंडेक्स में 200 से भी अधिक अंक टूट गया था। वहीं आज सुबह 11.15 बजे केएसई- 100 में 386.95 मतलब 1% की गिरावट हुई थी और यह संवेदी सूचकांक 38,434.72 पर पहुंचा था, समय के साथ धीरे – धीरे बिकवाली के माहौल में तेजी बढ़ती गई |
इसमें ध्यान देने की बात यह है, कि जब भारतीय शेयर बाजार 26 फरवरी को खुले थे, तो उस समय भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले थे। आज सुबह तड़के पाकिस्तान की सीमा भारत के एयर स्ट्राइक की खबर सुनने के बाद सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66%) और निफ्टी 104.80 अंक (0.96%) टूटा और क्रमशः 35,975.75 और 10,775.30 पर जाकर खुले, इसके अतिरिक्त सेंसेक्स इंट्राडे में 35,714.16 के निचले स्तर पर पहुँच गया, परतु कुछ समय में260 अंकों को कवर करते हुए 35,973.71 पर बंद हो गया|
वहीं निफ्टी में भी 45 अंकों की गिरावट हुई और 10,835.30 पर रुक गया , जो दिन के 10,729.30 के निचले स्तर से 106 अंक ऊपर पहुंच गया था लेकिन, दूसरे दिन 27 फरवरी को सेंसेक्स 165.12 अंक (0.46%) और निफ्टी 45.90 अंक (0.42%) अंक की मजबूती के साथ क्रमशः 36,138.83 और 10,881.20 पर जाकर खुले हैं।