अगर दसवीं पास हैं तो 554 पदों के लिए कर दें अप्लाई, सैलरी मिलेगी 56,900 – सारी डिटेल्स यहाँ

खुशखबरी! अगर आप भी दसवीं पास है तो आप भी 554 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं | बता दें कि Indian Navy ने Tradesman Mate Recruitment 2019 के तहत 554 पदों के भर्तिया निकाली गई हैं | इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए 2 मार्च से अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आवेदन 2 मार्च से शुरू क़र दी जायेगी |

Advertisement

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती वेबासाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई करना रहेगा | इन पदों पर आवेदन करने की आख़िरी तारीख 15 मार्च 2019 है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18-25 वर्ष होनी चाहिए |

इन पदों के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जायेगा, और बाद में इन पदों में शामिल उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम देना रहेगा । यह परीक्षा हिंदी और इंगलिश दोनो भाषाओं में आयोजित कराई जायेगी | अभी परीक्षा की तरीख और समय की कोई घोषणा नहीं की गई है |इसके बाद परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना रहेगा |  बता दें कि अभ्यर्थी इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी नेवी की भर्ती वेबासाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं |

इसके बाद होमपेज पर ‘join Navy’ पर टैब करें |

 फिर  Ways to Join पर टैब कर दें और फिर Civilian पर टैब करें इसके बाद Tradesman Mate पर क्लिक कर दें। 

इसके बाद आपको पहले रजिस्टर करना रहेगा जिससे आप आवेदन कर पायेंगे |

Advertisement